ट्रंप को मेक्सिकन लेडी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जारी कर दिया मेक्सिकन अमेरिका का नक्शा.
अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने विस्तारवादी प्लान में जुट गए हैं। वह कभी अमेरिका में कनाडा के विलय की बातें करते हैं तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर बयानबाजी करते हैं। उन्होंने हाल ही में गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका कहे जाने पर जोर दिया था। लेकिन अब मेक्सिको की राष्ट्रपति ने ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका कहा जाना चाहिए। उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ग्लोबल मैप जारी किया। इस मैप को अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका के के तौर पर दिखाया गया था। क्लाउडिया ने मैप दिखाते हुए कहा कि अमेरिका गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका बताने पर तुला है लेकिन हम अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका क्यों नहीं कह सकते? क्या ये अच्छा नहीं लगेगा? 1607 से अपाट्जींगन का संविधान मेक्सिन अमेरिका था। अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका कहें। ट्रंप ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का सुझाव दिया था। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मार-ए-लागो में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की भी बात की थी।
टोकन बंटने शुरू भी नहीं हुए और मच गई भगदड़, 6 लोगों की मौत
तिरुपति, हिंदू आस्था के बड़े केंद्र तिरुपति में बड़ा हादसा हो गया। यहां भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, तिरुपति मंदिर के विशेष बैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 स्थानों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान ही बैरागी पट्टेदा इलाके और एमजीएम स्कूल के काउंटर पर भगदड़ मच गई। यहां हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। भगदड़ में कई लोग दब गए और 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से एक महिला मल्लिका की पहचान हो गई है। तिरुपति में हुए इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि टोकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर टोकन बंटने शुरू भी नहीं हुए थे, लेकिन इससे पहले ही यहां भगदड़ मच गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की सुबह 10 बजे सीएम चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए तिरुपति के अस्पताल पहुंचेंगे।
कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट
कोचिंग नगरी कोटा से फिर दुखद खबर सामने आई है। एक और कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है। 2 दिन में यह दूसरा मामला है। मृतक छात्र अभिषेक एमपी के गुन्ना का रहने वाला था। वह कोटा में हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। छात्र ने जब परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने हॉस्टल वार्डन को फोन किया। इसके बाद जब वार्डन रूम पर पहुंचा तो छात्र ने गेट नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छात्र ने अपने ही कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली है। मृतक छात्र अभिषेक की उम्र सिर्फ 18 साल थी। छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यूपी में सर्दी का प्रकोप, कश्मीर से हिमाचल, पंजाब और राजस्थान तक शीतलहर का अलर्ट
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया जबकि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के करीब पहुंच गया। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली, जिससे दिन के तापमान में इजाफा हुआ। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में से पांच जिलों- ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में कुछ स्थानों के लिए शीतलहर, जमीनी पाला और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताह के अंत में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने तथा धीरे-धीरे तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।