युवा दिवस पर लीला इंटरनेशनल स्कूल ,मड़वास में दिखी अनूठी झलक, बच्चों ने इस अंदाज में मनाई जयंती .सीधी.

युवा दिवस पर लीला इंटरनेशनल स्कूल ,मड़वास में दिखी अनूठी झलक, बच्चों ने इस अंदाज में मनाई जयंती

लीला स्कूल,मड़वास में स्वामी विवेकानंद जयंती को ख़ास अंदाज में मनाया गया । यहां स्कूली बच्चे स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में नजर आए. तमाम कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ .

स्वामी विवेकानन्द जयंती के
ख़ास मौके पर पूरे देश में युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । लीला स्कूल के बच्चों ने इस दिवस को बेहद ख़ास तरीके से मनाया । सीधी के मड़वास में लीला स्कूल मड़वास के छात्रों ने जिस तरह से ये जयंती मनाई देखने वाले लोग काफी अभिभूत हो गए ।

ऐसे मनाई गई जयंती

रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में इसे युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया । मड़वास की लीला स्कूल में जयंती धूमधाम से मनाई गई । सुबह स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

विद्यालय के प्रबंधक पीयूष द्विवेदी , सह प्रबंधक कमलेश तिवारी ,स्कूल के सीनियर शिक्षक एवं परीक्षा प्रभारी विक्रम सिंह , आरएल शुक्ला ,शुभम यादव ,नीतू मिश्रा ,अंजना तिवारी , हेमा वर्मा ,शिवानी पांडे , अखिलेश मिश्रा , आरएन गुप्ता , लक्ष्मी श्रीवास्तव , मैनेजर आरपी गुप्ता , रिया मिश्रा , अमृता पाण्डेय , रिचा तिवारी , खुशी तिवारी , सोनम पाण्डेय , केयर टेकर पंचु सोनी एवं राधा केवट एवं बच्चों ने पूजा अर्चना की । इसके बाद स्कूल में छात्र- छात्राओं के बीच कविता पाठ, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।

बच्चों ने जोश व उल्लास के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जय, भारत माता की जय, का जय घोष करते हुए संचलन गीत चंदन है इस देश की माटी तपो भूमि है ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है, संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन, संचलन गीत गाते हुए पथ संचलन किया।

नगरवासी नन्हें बच्चों वेशभूषा व संचलन को देखकर अभिभूत हो गए और भारत माता की जय करते हुए आरती उतारे। पुष्प वर्षा की गई. स्कूल के प्राचार्य पीयूष द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में भारतीय परंपरा, महापुरुषों की जयंती, तीज त्योहार उल्लास मय वातावरण में मनाया जाता है । सभी ने भारत माता की आरती भी की विवेकानंद के वेश में आए बच्चों और चित्रकला, रंगोली, भाषण में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।