चुरहट मे अखिल भारतीय दर्जी महासभा की बैठक सम्पन्न नामदेव दर्जी समाज का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर हुआ चिंतन.सीधी.

चुरहट मे अखिल भारतीय दर्जी महासभा की बैठक सम्पन्न
नामदेव दर्जी समाज का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर हुआ चिंतन.

चुरहट – नामदेव दर्जी समाज के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन नामदेव के मुख्य आतिथ्य में सीधी जिले के चुरहट में समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ो प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया ,कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि नामदेव जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ,बैठक में नामदेव दर्जी समाज का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर बृजलाल नामदेव अयोध्या प्रसाद नामदेव छोटेलाल नामदेव रामचंद्र नामदेव दीपक नामदेव आदि लोगों ने अपने विचार साझा किये, युवा ओजस्वी वक्ता दीपक नामदेव ने समाज के भूत भविष्य और वर्तमान की स्थितियों परिस्थितियों पर बेवाक विचार रखा, उन्होंने कहा कि बच्चो को हर हाल मे पढायें, तरक्की का मार्ग पढाई मे ही है ,और साथ ही कहा कि जब तक हमारा समाज संगठित नहीं होगा तब तक इस समाज को सरकार से कुछ मिलने वाला नहीं हैं,सादी बिबाह का सम्मेलन भर करने से समाज का विकास नही होगा, दर्जी जाति का प्रमाण पत्र लेकर नौकरी करने बाले कुछ लोगों ने कार्यक्रम में दर्जी और नामदेव को लेकर नकारात्मक विचार भी रखें ,मुख्य अतिथि शिवरतन नामदेव ने कहा की अखिल भारतीय दर्जी महासभा संगठन की आवश्यकता आखिर मध्य प्रदेश में क्यों पड़ी ,इसलिए कि विगत 50 वर्षों में मध्य प्रदेश में हजारों संगठन बने लेकिन समाज के आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक विकास कैसे हो इस पर कभी संगठनों द्वारा काम नहीं किया गया ,आज भी 70% लोग गरीबी रेखा में अपना जीवन जी रहे समाज के जो नेता बने वह अपना मतलब साधे ,कभी भी समाज की समस्याओं को सरकार तक नहीं पहुंचाया, केवल और केवल चंदे से विवाह कार्यक्रमों का सम्मेलन किया जिससे चंदा खाने का आरोप हमेशा लगता रहा ,श्री नामदेव ने कहा कि अखिल भारतीय दर्जी महासभा एक राष्ट्रीय संगठन है जिसका मुझे बीते दो वर्ष पहले अध्यक्ष बनाया गया था ,जब से मैं अध्यक्ष बना समाज के अंतिम छोर पर गरीबी रेखा का जीवन जीने वाले समाज के लोगों की समस्याओं को समझा और सरकार तक उनकी मांगो को पहुंचाया, समाज के जो नेता बने वह अपना मतलब साधे ,कभी भी समाज की समस्याओं को सरकार तक नहीं पहुंचाया, निश्चित रूप से यदि यह सब छोटे-छोटे संगठन मिलकर इस राष्ट्रीय संगठन में शामिल होकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाएं तो सरकार हमारी अवश्य सुनेगी ,और तभी समाज का सर्वांगीण विकास होगा ,श्री नामदेव ने कहा कि हमारे समाज से कम जनसंख्या वाले समाज आज सत्ता में भागीदारी कर रहे हैं वह इसलिए कि वह संगठित हुए हैं ,इसलिए संगठित होना आवश्यक है ,हम अल्पसंख्यक जरूर हैं लेकिन इतने भी नहीं की राजनीति की दिशा और दशा ना बदल सके ,हर विधानसभा में तीन से सात हजार तक हमारे मतदाता हैं ,लोकसभा में 40 से 50 हजार मतदाता हैं ,वह जिधर भी जाएंगे उधर जीत हार का अंतर तय करेंगे ,जरूरत इस बात की है कि हम तन मन धन लगाकर पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में एक मजबूत संगठन खड़ा करें तब दो चार हजार वोट से जीतने वाले माननीयों को हमारे समाज की अहमियत महसूस होगी ,कार्यक्रम का कुशल संचालन रीवा जिला अध्यक्ष विजय कुमार नामदेव बड़ागांव ने किया , कार्यक्रम में मनमोहन लाल नामदेव ,अयोध्या प्रसाद नामदेव ,पुरुषोत्तम नाम देव, शंकर दीन नामदेव ,पुष्पराज नामदेव पत्रकार चुरहट , दीपक नाम देव, शशिकांत नामदेव भोले ,पुष्पेंद्र कुमार नामदेव ,बृजलाल नामदेव ,छोटेलाल नामदेव ,साधना नामदेव ,उर्मिला नामदेव ,शिवानी नामदेव ,फूल कली नामदेव ,पुष्पा नामदेव ,दरोगा नामदेव जगमोहन नामदेव दामोदर नामदेव हरिहर पटेल विकास नामदेव दिलीप नामदेव कमलनाथ नामदेव ,केदार नामदेव चंद्र प्रकाश नामदेव रामचंद्र नामदेव विनय कुमार नामदेव दुर्गा प्रसाद नामदेव सुभाष नामदेव शिवाजी नामदेव आनंद नामदेव राजकुमार नामदेव छकौड़ी लाल नामदेव तीरथ प्रसाद नामदेव दीपक नामदेव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.