शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा. सिंगरौली.

मंगल भारत सिंगरौली:-मध्य प्रदेश देश का ऐसा प्रदेश है जहां उच्च शिखर पर बैठे कर्मचारियों को अपने छोटे कर्मचारियों से कोई लगाव नहीं रहा ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़पेली खुर्द में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक धर्म राज तिवारी ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

शिक्षक धर्मराज तिवारी का कहना है कि राज्य शिक्षक अध्यापक संघ ब्लॉक इकाई चितरंगी का अध्यक्ष होने के नाते भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुकर होने के कारण पूरी तरह से कूट रचित व साजिश के तहत मुझे क्षति पहुंचाने व निलंबन की धमकी दी जा रही है .
यदि मेरे ऊपर साजिश के तहत किसी भी प्रकार की अपनी घटना गठित होती है तो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं चंद्र प्रताप त्रिपाठी दोषी माने जाएंगे.