महाकुंभ भगदड़: प्रयागराज आ रहीं कई ट्रेनें डायवर्ट की गईं, सारी स्पेशल ट्रेनें भी रद्द.
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। इसके चलते जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी है। सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है। लेकिन रेगुलर ट्रेनें चल रही हैं। सिर्फ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जा रही हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया, स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी। रेगुलर ट्रेनें चलती रहेंगी। प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के चलते स्पेशल ट्रेन को रोका गया है। महाकुंभ में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के पर्व पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हैं।
ट्रंप के अभियोजन पर काम करने वाले 12 से ज्यादा कर्मचारियों को किया निष्कासित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आपराधिक अभियोजनों पर काम करने वाले न्याय विभाग के 12 से ज्यादा कर्मचारियों पर बड़ी गाज गिराई गई है। इन सभी अधिकारियों को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे अमेरिकी न्याय विभाग में भारी उथल-पुथल मच गई है। न्याय विभाग ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आपराधिक अभियोजनों पर काम करने वाले 12 से अधिक कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है। इस तरह न्याय विभाग राष्ट्रपति के व्यक्तिगत हितों के अनुकूल कार्रवाई करने की इच्छा का संकेत देते हुए जांच में शामिल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के लिए एलन मस्क से मांगी मदद
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हैं। अब इनकी मदद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से मदद मांगी है। एलन मस्क ने एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है। एलन मस्क ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे दो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द से जल्द वापसी की सुविधा देने के लिए कहा था, जो जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं। स्पेसएक्स के सीईओ ने दावा किया कि यह भयानक था कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा इन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में इतने लंबे समय तक फंसे छोड़ दिया गया था, भले ही नासा ने अपने क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए कई महीने पहले ही स्पेसएक्स को शामिल कर लिया था। अगस्त 2024 में, अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की कि उसने स्पेसएक्स को स्पेसएक्स क्रू-9 कैप्सूल पर विलियम्स और विल्मोर को घर लाने के लिए कहा था। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को क्रू-9 में रखा गया था, नासा ने चालक दल के चार सदस्यों में से दो को हटा दिया था, जिन्हें सितंबर में स्पेसएक्स ड्रैगन पर लॉन्च करने के लिए निर्धारित किया गया था।
आंबेडकर की प्रतिमा तोडऩे के विरोध में पंजाब के कई शहरों में तनाव, लगाया जाम
पंजाब के अमृतसर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर प्रहार के विरोध में विभिन्न संगठनों के बंद के आह्वान पर मंगलवार को राज्य के मोगा, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा सहित कई शहरों में बंद रहा। बंद का असर शहरों के अलावा मुख्य कस्बों तक देखने को मिला। सुबह दुकानें खुलीं परंतु संगठनों ने बंद करवा दीं। बंद में सडक़ों पर प्रदर्शन से जाम लगने से यातायात प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। बैंकों, स्कूल-कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों में भी काम प्रभावित हुआ। कुछ स्कूल बंद रहे तथा जो बच्चे स्कूल गए, उन्हें परेशानी सामना करना पड़ा। इंडस्ट्री में लेबर भी कम पहुंची। दिनभर कुछ घंटे बंद रहने के बाद सायं होते-होते दुकानें फिर खुल गईं और यातायात फिर चल पड़ा। किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। विभिन्न दलों व संगठनों के नेताओं ने एक सुर में आंबेडकर की प्रतिमा तोडऩे की घटना की निंदा की।