शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय पेपरेढी में संपन्न हुआ सरस्वती पूजन का कार्यक्रम.शहडोल.

मंगल भारत. शहडोल:-विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी

28 जनवरी 2025 शास उच्च माध्य विद्यालय मे सरस्वती पूजन एवं वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बद्री सिँह अध्यक्ष ,आनंद राम कवर प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि संतोष बैस संचालक सर्वोदय विद्यालय , कार्यक्रम मे शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, पशुपतिनाथ खैरवार, बिष्णु गोविन्द चतुर्वेदी, बिजेंद्र राठौर, मधुसूदन पटेल, पुष्पा देवी मरावी, सुषमा रैदास, पार्वती उइके , वेद प्रकाश उर्मालीय, ,संजीव नामदेव, राजेश द्विवेदी, सुनील पटेल , आशीष बैस, बृज किशोर खैरवार, अमित तिवारी सभी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन गौरव प्यासी द्वारा किया गया.
मां सरस्वती की पूजन के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.

कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ ग्रामीण जन एवं अभिभावक भी मौजूद रहे. बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया.
जिसमे विद्यालय के छात्रों को बेस्ट अटेंडेंस एवं अच्छा अनुशासन का अवार्ड दिया गया एवं बेस्ट टीचर अवार्ड बिजेंद्र राठौर को दिया गया.

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बोर्ड परीक्षाओं मैं अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.