मंगल भारत. शहडोल:-शास. उच्च .माध्य. विद्यालय मे कक्षा 12 वी का विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बद्री सिँह अध्यक्ष , आनंद राम कवर प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि संतोष बैस संचालक सर्वोदय विद्यालय , शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, पशुपतिनाथ खैरवार, बिष्णु गोविन्द चतुर्वेदी, बिजेंद्र राठौर, मधुसूदन पटेल, पुष्पा देवी मरावी, सुषमा रैदास, पार्वती उइके , वेद प्रकाश उर्मालीय, , संजीव नामदेव, राजेश द्विवेदी, सुनील पटेल , आशीष बैस, बृज किशोर खैरवार, अमित तिवारी जी आप सभी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन गौरव प्यासी द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता रही ग्रामीण जन एवं अभिभावक मौजूद रहे.
कक्षा 12 वी के बच्चो द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के द्वारा 12वीं के बच्चों को उपहार भेंट किया गया कक्षा बारहवीं की छात्रा साक्षी पांडे मिस फेयरवेल रही. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया.
विद्यालय में बच्चों को भोजन एवं मिष्ठान कराकर उन्हें विदाई दी गई.