मंगल भारत सीधी:-सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत मोहनिया चौकी बढखरा 735 में विगत दिनांक दोपहर 2:00 बजे के करीब कीर्ति पटेल पत्नी राजकुमार पटेल निवासी बढखरा 735 के घर घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की घटना कारित की.

कीर्ति पटेल ने मोहनिया चौकी में आवेदन देकर चौकी प्रभारी को अवगत कराया कि दिनांक 13.2.2025 को दोपहर के समय वह घर का समान लेने चुरहट गई थी लेकिन जैसे ही घर वह आई तो उनके द्वारा देखा गया कि अंदर का दरवाजा खुला हुआ है एवं सामान फैला हुआ है.
उनके द्वारा बताया गया कि सोने के आभूषण चोरो द्वारा मेरे घर से चुरा ले गए हैं जिसकी कीमत ₹100000 के समक्ष होगी.