रामपुर नैकिन लोक सेवा में चंद पैसों के नतमस्तक समझ में आए अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार बने मूक बधिर .सीधी.

मंगल भारत .सीधी:-रामपुर नैकिन. मनोज द्विवेदी.
लोक सेवा में चंद पैसों के नतमस्तक समझ में आए अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार बने मूक बधिर .

आधार कार्ड अपडेट करवाने के नाम पर डेढ़ सौ से लेकर के 200 300 रुपए लोगों वसूला जा रहा है और 1 दिन में 10 से 15000 की रकम वसूल कर अबोध जनता को बनाया जा रहा शिकार
कई बार समाज सेवकों एवं स्थानीय जन के माध्यम से एसडीएम एवं तहसीलदार महोदय को अवगत कराने का प्रयास किया गया लेकिन जिम्मेदार किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी आखिरकार जनता लगातार लूटती आ रही है 4 से 5 साल से लगातार जारी है यह सिलसिला.