मंगल भारत सीधी:-विगत दिनों मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थापित बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री द्वारा कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी गई एवं महाशिवरात्रि के दिन महामहीम द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ था.

कार्यक्रम के संयोजक बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर सीधी जिले के विवेक कोल एवं बी न सिंह उइके द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बागेश्वर बाबा पर टिप्पणी की.
जिस टिप्पणी से दुखी होकर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता उदय कमल मिश्रा द्वारा जमोडी थाना जाकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत286,352,356(2),3(5) बीएनएस का घटित होना पाए जाने से अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया.
आवेदन करता ने उक्त व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणी को प्रधानमंत्री एवं महामहिम द्रौपदी मुर्मू के अपमान से भी जोड़ा.