मंगल भारत .सीधी .चुरहट:-चुरहट में आयोजित लाइनमैन

दिवस समारोह , कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र जाटव ने बिजली कर्मचारियों को किए सम्मानित, बता दें कि बिजली कर्मचारियों के अथक प्रयासों को देखते हुए उनके सम्मान में मनाया गया था।इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र जाटव ने कहा कि बिजली कर्मचारी बिजली विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे एक फोन कॉल मात्र से सभी बिजली कर्मचारी समय पर अलर्ट होकर अपने काम को करने में जुट जाते हैं।इस समारोह में एस. बी. सिंह, भोला प्रसाद तिवारी, यज्ञभान गोस्वामी, विनोद पटेल, राजकुमार रावत, गंगा प्रसाद दुबे, अंजनी पटेल, राजकुमार पटेल, प्रवीण मौर्यवंशी, विपिन निगम, प्रदीप गुप्ता, अनिल सोंधिया, गोविंद मिश्रा और के. पी. सिंह, सीधी एक्सप्रेस न्यूज़ चुरहट संवाददाता मानिक लाल गुप्ता सहित कई अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।यह समारोह 4 मार्च 2025 को सीधी जिले के नगर परिषद

चुरहट क्षेत्र अंतर्गत विद्युत मंडल कार्यालय चुरहट में आयोजित किया गया था। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बिजली कर्मचारियों के अथक प्रयासों को सम्मानित करना था।केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा लाइनमैन दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारियों के अथक समर्पण और सेवा को मान्यता देना है ¹। यह दिवस बिजली वितरण में उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइनमैन को सम्मानित करने की परंपरा को जारी रखने का वादा करता है।