होली के त्यौहार को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने जनमानस को दिया मार्गदर्शन.सीधी.

चुरहट होली के त्यौहार को देखते हुए नगर की व्यवस्था
अच्छी रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी अतर सिंह की कमान व उपस्थिति में चुरहट नगर परिषद पर पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया व समझाइस दी गई की होली का त्योहार सामने है आप सब भाईचारे की तरह होली का त्योहार मनाए किसी पर जबरदस्ती करके रंग अबीर ना डालें यह त्यौहार एक भाईचारे की मिसाल है इसी के साथ-साथ आने जाने पर किसी को वाधा ना हो इस पर बतलाया गया की दो पहिया वाहन ठेला बगैरह रोड पर ना लगाए ना ही खड़ा करें कारण इन सबसे रोड में आवागमन पर बाधा पड़ती है ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है नगर परिषद में रोड के किनारे सभी दुकानदारों से कहा गया कि आप सब हमारा पुलिस का सहयोग करें हम आपका सहयोग करेंगे क्योंकि आए दिन बाजार में रोड पर जाम की स्थिति खड़ी हो जाती है इस तरह पुलिस की व्यवस्था को देखते हुए नगर परिषद में लोगों पर एक खुशी की लहर है.