मंगल भारत सीधी:-शैक्षणिक सत्र 24 25 राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आदेशित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया था.
जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को परीक्षा के लिए निश्चित परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं ली गई थी परीक्षाएं दो चरणों में संपन्न हुई थी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है.
सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र रामपुर नैकिन के छात्रों को दिनांक 19. 3.2025 को जिला कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा.
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चैतन्य से अभय कुमार वर्मा कक्षा आठवीं के छात्र, प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती मनकीसर की छात्रा अलांकिता साहू, शासकीय हाई स्कूल रेडोरिया लवली दुबे, प्राथमिक शाला बाधढ खास निधि गौतम, सी एम् राइस मॉडल रामपुर नैकिन परिधि मिश्रा, माध्यमिक शाला गोवर्ध स्वाति गुप्ता, प्राथमिक शाला कड़ी काला अशी बढई.
के छात्रों को शासकीय कर्मचारियों के समक्ष सम्मानित किया जाएगा