शहर में खुले में मांस मछली की बिक्री कर फैला रहे गंदगी : जय सिंह .

मंगल भारत.सीधी.जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों के किनारे खुलेआम मांस व मछली की बिक्री की जा रही है। इससे गंदगी फैलने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण व लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। शासन के आदेश के बाद भी दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से मांस, मछली व अंडे की बिक्री खुलेआम की जा रही है, जबकि शहर में मांस मंडी भी बनाई गई है बावजूद इसके मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश का पालन जिला मुख्यालय पर नहीं हो पा रहा है।
पिछले वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि खुले स्थानों पर मांस मीट का दुकानों का संचालन नहीं होना चाहिए तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यालय क्षेत्र में खुले में मांस, मछली विक्रेताओं को सूचित कर नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक शहर में निर्देशों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। शहर में सम्राट चौक,हिरन नाला पुल के पास सड़क पर, लालता चौक, टाकीज के पास, नया बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम मांस, मछली व अंडे के विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। नवरात्रि लगने में भी महज तीन दिन बाकी हैं। इस रास्ते से मां का दुर्गा के अनुष्ठान पूजा करने वाले राहगीरों को आगमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ेगा , इस दृष्टि से जिम्मेदार अधिकारियों को खुले में मांस बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।