APO मनरेगा अधिकारी रिश्वत लेते हुई कैमरे में कैद. मऊगंज.

मंगल भारत मऊगंज:-प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का पेट इतना बढ़ गया है कि राज्य सरकार की योजनाओं तक में पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं.

रीवा संभाग में मऊगंज जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत मऊगंज APO मनरेगा अधिकारी नीतू सिंह 3500 रुपए हितग्राही से लेते हुई कमरे में कैद हुई.

फरियादी नारायण मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते समय बताया कि शासन ने नंदन फल योजना प्रारंभ की थी.
वृक्षारोपण की विगत वर्ष मेरे द्वारा इसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत से पास कर कर जनपद पंचायत में प्रेषित किया जहां पर पदस्थ अधिकारी नीतू सिंह द्वारा मुझे पैसे की मांग की गई उनके द्वारा ₹4000 मांगे गए लेकिन मेरे द्वारा 3500 ही दिए गए क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे तो उनके द्वारा ₹500 कम होने के कारण ना तो मेरा काम किया गया.
जिसकी शिकायत के लिए मैं आज जनपद पंचायत में आया हूं अगर यहां सुनवाई नहीं हुई तो मैं कलेक्टर के पास आवेदन देकर इस अधिकारी की शिकायत करूंगा.
पैसे लेने का वीडियो भी है जिसके उपरांत अभी तक सरकार द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई है इस अधिकारी के ऊपर वर्तमान मऊगंज विधायक का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते यह सरकार की योजनाएं क्रियाशीलता सेवा करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.
मऊगंज वही जिला है जहां विगत दिनों एक बड़े अपराध को कायम किया गया जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा भ्रष्टाचार के मामले में मऊगंज बहुत आगे हैविगत कुछ महीने पहले यहां पर लोकायुक्त की कार्रवाई भी हुई थी.
लेकिन उसके बाद भी यहां भ्रष्टाचार आए दिन बढ़ रहा है.

preload imagepreload image
13:27