टैरिफ वॉर से अमेरिकी शेयर बाजार में कत्लेआम ट्रंप बोले- बड़े बिजनेस को फर्क नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के कारण अपने देश के शेयर मार्केट में आए भूचाल को नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने ट्रेड के मुद्दे पर अपने आक्रामक रुख का बचाव किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी नीतियों से अंतत: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। ट्रुथ सोशल पर किए एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, बड़े बिजनेस टैरिफ के बारे में चिंतित नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे यहां बने रहेंगे, लेकिन उनका ध्यान बिग ब्यूटीफुल डील पर है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। उनकी यह टिप्पणी वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) पर कोविड-19 महामारी के बाद सबसे खराब संकट के बीच आई है। चीन के जवाबी टैरिफ के कारण जीई हेल्थकेयर और ड्यूपॉन्ट जैसी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन ट्रंप ने सकारात्मक तस्वीर पेश करना जारी रखा। फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में वीकेंड पर गोल्फ खेलते हुए उन्होंने कहा, केवल कमजोर ही असफल होंगे। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे सिर्फ दो दिनों में ही मार्केट वैल्यू में 5 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।
पंजाब में डेरा जमाए केजरीवाल अब पूरी तरह सुपर सीएम की भूमिका में आए
किसी भी राजनीतिक दल में नेता की ताकत उसके दबदबे से तय होती है। ऐसी सूरत में संवैधानिक पद पर बैठा हुआ नेता की हैसियत भी ताकतवर नेता के सामने कम हो जाती है। और, यही वजह रही कि कांग्रेस में सोनिया गांधी के दबदबे के चलते मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल पीएम तक करार दिया गया था। हाल फिलहाल ऐसी ही तस्वीर पंजाब में भी देखने को मिल रही है, जहां विपश्यना साधना के बाद अरविंद केजरीवाल पूरे दमखम से डटे हुए नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के पंजाब में हद से ज्यादा सक्रिय होने की वजह से मुख्यमंत्री भगवंत मान की भूमिका काफी सीमित लगने लगी है – क्योंकि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब के सुपर सीएम के तौर पर व्यवहार करने लगे हैं। भगवंत मान के लिए राहत की बात बस इतनी ही है कि अरविंद केजरीवाल ने बोल दिया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री तो वही रहेंगे। अपने कार्यकाल तक भी, और अगला चुनाव जीतने के बाद भी।
पांच दिन बाद सोने की कीमत में 1350 रुपए की गिरावट, चांदी की कीमत भी 5 हजार घटी
शुक्रवार के दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई। एक तरफ सोना जहां 1350 रुपये गिरकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ से चांदी की कीमत में 5000 रुपये की गिरावट देखी गई है। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को 99।9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु 200 रुपये चढक़र 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था। पांच दिन की तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए 99।5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,350 रुपये गिरकर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि गुरुवार को इसका बंद स्तर 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
नैनीताल घूमना हुआ महंगा! शहर में प्रवेश के लिए 300, पार्किंग के लिए हर दिन 500 रुपये
सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। जबकि कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 रुपये देने होंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल में कार पार्किंग और लेक ब्रिज केटेंडर को निरस्त किए जाने और पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन खुद करने के आदेश के बाद शुक्रवार को नगर पालिका में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नैनीताल शहर में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300, जबकि कैश देने वालों के लिए 500 रुपये और कार पार्किंग के लिए 500, बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपये तय किए हैं।स्थानीय लोगों के लिए अशोक सिनेमा हॉल क्षेत्र में दो पहिया वाहन की पार्किंग निर्धारित की गई है। जहां पर स्थानीय लोगों से 25 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।