पंच परमेंष्ठी को किया हुआ नमस्कार सभी पापों का नाश करता है.
साधु आत्मा की साधना कर आत्म कल्याण के मार्ग की ओर आगे बढ़ते हैं–साध्वी श्री सुपार्श्व निधिजी म,सा
महाप्रभावशालीअचिंत्य महिमावत महामंगलकारी चैत्रीय नव पद ओली आराधना का पंचम दिवस
महिदपुर रोड स्थानीय श्री सुविधि नाथ जैन मंदिर परिसर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में विराजित परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्व निधि जी महाराज साहब ने मंगलवार को धर्म सभा में उपस्थित श्रावक-श्राविका को संबोधित करते हुए कहा कि नवकार महामंत्र में पंच परमेष्ठी को किया हुआ नमस्कार सभी पापों का नाश करता है सभी मंगलों में पहला एवं प्रथम मंगल है पंचम दिवस पर साधु पद की आराधना की गई साधु का वर्णन काला एवं गुण 27 होते हैं जो अपनी आत्मा की साधना करके आत्म कल्याण के मार्ग की ओर गतिशील रहते हैं। बुधवार को पूरे विश्व में एक ही दिन व एक ही समय पर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप का अति भव्य आयोजन हो रहा है सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक सकल जैन श्री संघ द्वारा सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जाएगा। 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन श्री संघ द्वारा हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा उस दिन नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी साथ ही परमात्मा की आरती एवं जैन श्री संघ के साधार्मिक वात्सल्य एवं रात्रि में प्रभु भक्ति का भव्य आयोजन पूज्य साध्वी सुपार्श्व निधि जी म,सा की मंगलकारीनिश्रा में किया जाएगा किया जाएगा धर्मसभा में सकल जैन श्री संघ, समाज के वरिष्ठ महानुभव, श्रावक श्राविकाओ ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया पूज्य साध्वी श्री के मंगलमय प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9: 15 से 10:30 बजे तक ज्ञान मंदिर में चल रहे हैं । आप श्री की पावन कारी निश्रा में 4 अप्रैल अप्रैल से चैत्र मास की नव पद ओली आराधना विधि विधान के साथ प्रारंभ हो गई है 30 आराधक श्रावक श्राविका इस मंगलकारी नव पद ओली आराधना में जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं 9 दिन तक चलने वाली यह महामंगलकारी मंगलमय आराधना 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। नवपद ओली आराधना के चतुर्थ दिवस एवं प्रभावना का लाभ श्रीमान प्रकाश चंद सागरमल बोहरा परिवार ने लिया। साधार्मिक भक्ति एवं प्रवचन प्रभाव ना का लाभ राजमल कोमलचंद सचिन कुमार कुमार भंडारी परिवार बपैया वाला द्वारा लिया गया उक्त जानकारी जैन समाज की मीडिया प्रभारी सचीन भंडारी ने दी