सभी तपस्वीयों की नव पद ओली आराधना संपन्न.
सामूहिक पारणे का हुआ आयोजन कांठेड़ परिवार ने लिया बहुमान का मंगलकारी लाभ
महिदपुर रोड परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्वनिधि जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की मंगलकारी निश्रा में अचिंत्य महिमावंत नवपद औली आराधना में 30 से अधिक तपस्वी आराधक श्रावक-श्राविकाओ जुड़कर अनंत पुण्यो का उपार्जन किया सभी तपस्वियों के सामूहिक पारणे का सुंदरतम आयोजन रविवार को जैन धर्मशाला में किया गया। 9 दिनों तक होने वाली इस मंगलकारी आराधना में 10 लाभार्थी परिवारों ने लाभ लिया सभी तपस्वियों के बहुमान का मंगलकारी लाभ लाभार्थी कांठेड़ परिवार महिदपुर रोड द्वारा लिया गया सभी तपस्वी आराधकों ने 9 दिन तक बिना मिर्च मसाले ,तेल घी का अस्वाद भोजन को एक समय , गर्म पानी के आधार पर,ग्रहण करके अपनी रसयेंन्द्रीय जीव्वा पर विजय प्राप्त की साथ ही अनंता अनंत पुण्य का उपार्जन किया जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चौरडिया ने सभी आराधको की निर्विघ्न तपस्या संपन्न होने पर कहां की यह देव गुरु धर्म एवं गुरु भगवंतो की कृपा एवं आशीर्वाद से ही संपन्न हुआ है। नवापद औली आराधना की संपन्नता में सकल जैन श्री संघ नवयुवक, महिला, बहु, तरुण बालिका परिषद ने सभी कार्यों में उपस्थित होकर सरहानीय सहयोग दिया।उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी.