खाद्य पदार्थों की मिलावट से ग्राहक परेशान : जय सिंह.

खाद्य पदार्थों की मिलावट से ग्राहक परेशान : जय सिंह.

सीधी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने कहा है कि वैवाहिक लग्न के सीजन में तमाम तरह के खाद्य वस्तुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावट का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शहर व कस्बों के बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री खुलेआम चल रही है। खाद्य विभाग की जांच केवल कागजों में ही सिमट कर रह गयी है। ब्रांडेड पैक में भी नकली खाद्य पदार्थ की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है। हालत ये हैं कि एक ओर महंगाई की मार तो दूसरी ओर मिलावट से ग्राहक परेशान हैं।जिला मुख्यालय स्थित बाजार में तमाम तरह से मिलावट का खेल जारी है, वहीं इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में स्थित बहुत खराब है। ग्राहकों से असली सामान का दाम लिया जा रहा है और उसके बदले में नकली सामान मिल रहा है। ब्रांडेड पैक में भी नकली सामान की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है। दाल, तेल, मसाला आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेचा जा रहा है।जिलेभर में मिलावटी दूध से लेकर मिठाईयां,नमकीन और चावल में मिलावट का धंधा चल रहा है।इतना ही नहीं शहर के मेडिकल स्टोर्स पर ब्रांड मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल्स की डुप्लीकेट दवाएं भी बिक रही हैं।शहर के दुकानों में खाद्य विभाग कभी कभार चंद दुकानों में जांच सैंपलिंग कर लेता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में विभाग बहुत कम सैंपलिग करता है। खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षक की उदासीनता के चलते बाजारों में मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री बेची जा रही हैं।