दहेज उत्पीड़न से हुई युक्ति की मौत परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप.

मंगल भारत:- कल दिनांक 03/06/2025 को जनसुनवाई में भारती जायसवाल द्वारा आवेदन पत्र दिया गया एवं हमारे संवाददाता से बात करते हुए भारती जायसवाल द्वारा बताया गया कि मड़वास थाना जिला सीधी में हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई दहेज के लिए हमारे दामाद अजय जयसवाल दबाव बना रहे थे उनकी डिमांड ना पूरी होने पर मेरी बेटी अंजू जयसवाल को मार कर फांसी के फंदे में लटका दिया गया है अगले वर्ष अंजू को मार कर कुआं में फेंक दिया गया था लेकिन गांव वालों की मदद से अंजू की जान बच गई थी अंजू को देखने मैं गई थीं तो मुझे भी अजय जायसवाल एवं उनकी बड़ी बहन उनकी मां भदौरा चौराहा में मारी थी अभी मैं कुछ दिनों पहले 50000 का मंगलसूत्र अजय जायसवाल के कहने पर दिथि अजय जायसवाल पल्सर गाड़ी एवं₹50000 एक तोला सोना के मांग करते थे एवं मेरे बेटी द्वारा बताया गया था कि कटनी में दूसरी बीवी रखैल के रूप में रखे हैं जिससे मेरी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे मेरी बहन सुनीता एवं मेरी मां से भी कई बार दहेज के लिए मांग कर चुके थे एवं बोलते थे कि यदि नहीं दोगे तो तुम्हारी बेटी को मैं मार डालूंगा वही किए हैं कृपया हमारी मदद करें अब देखने वाली बात यह है कि क्या अपराधी को सजा मिल पाएगी या नहीं या न्याय के लिए मां भटकती रहेगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंन्द श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि भारती जायसवाल का शिकायती पत्र मिला है जिसकी जांच उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी द्वारा की जा रही है जांच पूरी होने पर कुछ कह पाएंगे एवं थाना प्रभारी मड़वास को वार्निंग दी गई है कि दोबारा ऐसी शिकायत ना मिले.