नव्याणु यात्रा की संपन्नता पर पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने तपस्वी महिमा चौरडिया का किया बहुमान.

नव्याणु यात्रा की संपन्नता पर पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने तपस्वी महिमा चौरडिया का किया बहुमान.

महिदपुर रोड नमनु यात्रा की तपस्वी महिमा अजय चोरडिया के निवास स्थान पर पहुंचकर गत दिवस नागदा खाचरोद के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने बहुमान कर तापस्वी के तप की बारंबार अनुमोदना करी। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि छोटी सी बालिका ने भीषण गर्मी में नवाणु बार पवित्र शत्रुंजय पहाड़ पर विराजित आदिनाथ दादा की यात्रा की है।निश्चित ही आपके उत्कृष्ट भाव एवं परमात्मा के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था एवं समर्पण भाव को प्रदर्शित करता है । आपने चौरडिया परिवार के साथ-साथ इस महिदपुर रोड नगर नगर का नाम भी गोरवान्वित किया है मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की ओर से आपके मंगल स्वास्थ्य एवं उज्जवल देवीप्यमान भविष्य की मंगल कामना करता हूं इस अवसर पर अजय चोरडिया ,नन्नू गुरु आदि साथी गण उपस्थित थे उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी