छोटे व्यापारियों पर दबाव: शिवसेना ने फर्जी चालान व धमकी देने वालों पर की सख्त कार्रवाई की मांग.
मंगल भारत सीधी:तरीका बदले कानूनी दायरे पे काम करे खुद अधिकारी बनने का प्रयास न करे:विवेक पांडे.

बाकी हम ब्यापारियो के फैसला का स्वागत करते राजनीतिक ब्यक्तिओ को दूर रखे मुहिम से:विवेक पांडे
सीधी। जिले में छोटे व्यापारियों, ठेले-गोमती वालों एवं साप्ताहिक हाट में व्यवसाय करने वाले मेहनतकश नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर शिवसेना जिला इकाई ने कड़ा रुख अपनाया है। शिवसेना ने एक औपचारिक पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया , हाल ही में कुछ स्वयंभू तत्वों द्वारा व्यापारियों को डरा-धमकाकर उनकी दुकानें बंद करवाई जा रही हैं। आरोप है कि ये लोग फर्जी चालान और जुर्माने की धमकी देकर न केवल भय का वातावरण बना रहे हैं, बल्कि जिले की कानून व्यवस्था को भी चुनौती दे रहे हैं। इस स्थिति से आम व्यापारी वर्ग मानसिक और आर्थिक रूप से बुरी तरह पीड़ित है।
वही रविवार के दिन ज्यादातर बड़े व्यापारी अपने तगादे में जाने की वजह समझ आ रहा इस संबंध में
शिवसेना ने प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं—पहली, ऐसे कानून हाथ में लेकर तानाशाही रवैए से दुकान बंद कराने वालो की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही आगामी की जाए; दूसरी, साप्ताहिक हाट व बाजारों में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती की जाए; जिससे शांति पूर्ण अपना व्यापार सन हालत कर सके और तीसरी, किसी भी संगठन या व्यक्ति को कानून हाथ में लेने से सख्ती से रोका जाए।
श्री पांडे ने कहा जिन ब्यापारियो को अवकाश में रहना है रहे व्यापारी अपने व्यापार का खुद मालिक है बंद रखे या खोले उसका विषय लेकिन अन्य ब्यापारियो के ऊपर दबाव तानाशाही पूर्वक न बनाए सामाजिक तरीके से संबंध बना कर बात करे
बाकी हम व्यापारियों के फैसले का स्वागत करते है अपने परिवार को समय दे बिना किसी लालच के
रही बात राजनीति की तो व्यापारी साथी ध्यान दे की कोई इस प्रकार का मुखिया साथ न रखे जो किसी पार्टी में स्वयं राजनीति करते हो इस प्रकार हुआ तो राजनीति होना भी तय है साथ ही किसी प्रकार कोई पार्टी से मतलब न रखने वाला व्यापारी साथ समर्पित हो हर पार्टी समाज को साथ लेके चलने वाला व्यक्ति हो उसी में सबकी भलाई है
पार्टी ने यह भी कहा कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जिले की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करे।
इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग सयोजक संतकुमार केवट,जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,सीधी विधानसभा प्रभारी रोहित राठौर,नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना , युवा जिला सायोजक आकाश परांडे, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, गौ सेवक दीपेंद्र तिवारी,संदीप मिश्रा,मोहित चौहान सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद.