सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में जांच के नाम पर मची लूट. सीधी.

मंगल भारत:चुरहट:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में जांच के नाम पर मची लूट.

चुरहट चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पद लैब टेक्नीशियन राकेश प्रजापति एवं भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा मरीज से मनचाही लूट लूट रहे हैं वही मरीज को जांच के लिए खोले गए खुद की पैथोलॉजी पर भेजे जाते हैं जो चुरहट में ही पदस्थ हैं
खुद की पैथोलॉजी किए हैं संचालित
वही भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा खुद की चौहान पैथोलॉजी के नाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सौ मी. के अंतर में ही पैथोलॉजी संचालित किए हुए हैं वहीं मरीजों द्वारा कहा जाता है कि अस्पताल में अगर जांच कर आओगे तो अस्पताल जैसे ही जांच रहेगी अगर अच्छी जांच करना हो तो चौहान पैथोलॉजी में जाकर के जांच करवाएं
नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां

शासन के नियमों की उन्हेलना करते हुए भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा कई बरसों से पैथोलॉजी संचालित किए हुए हैं वही
शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि एक सरकारी लैब टेक्नीशियन निजी लैब नहीं चला सकता ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी लैब में काम करने वाले तकनीशियन को सरकारी नियमों और भी विनियमों के अधीन रहना होता है और वह सरकारी पद पर होते हैं वह अपने निजी व्यवसाय नहीं खोल सकते हालांकि कुछ मामलों में सरकारी लैब तकनीशियन अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का उपयोग निजी लैब के लिए परामर्श या प्रशिक्षण के रूप में कर सकते हैं वह निजी लाइफ के लिए टेक्नीशियन या विशेषज्ञ के रूप में काम भी कर सकते हैं लेकिन उन्हें सरकारी सेवा से छुट्टी लेनी हो.