शा. उ. मा. वि .खड्डी में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत 51 पौधे लगाए गये.सीधी.

मंगल भारत: सीधी:शा .उ .मा. वि .खड्डी में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत 51 पौधे लगाए गये.

ज्ञात हो की शा. उ. मा. वि .खड्डी में संकुल प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने स्टाफ के साथ एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत 51 पौधे विद्यालय परिसर में आज लगवाये।
इस दौरान इको क्लब प्रभारी डा. बासुदेव शर्मा, अशोक कुमार सिंह, जागृति सोनी, नीरज द्विवेदी, राजकुमार साकेत, राजकुमारी रजक , प्रियंका शर्मा , बहादुर कोरी , राजमणि विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह छोटू, अजय नापित आदि स्टाफ ने भी एक एक पेड़ का रोपण विद्यालय परिसर में किया.

उक्त प्रबंधन में सुभाष मिश्रा की मानीटरिंग रही।
संकुल प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की वातावरण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करते हैं।