धनखोरी में खेत जोतते समय पलटा ट्रैक्टर, 23 वर्षीय युवक की दबकर मौत, प्रशासनिक लापरवाही से आक्रोश

मंगल भारत/धनखोरी/सीधी।
सीधी जिले के थाना सिमरिया अंतर्गत बभनी निवासी 23 वर्षीय युवक की आज खेत जोतते समय ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक धनखोरी गाँव में खेत जोतने आया था, जहाँ अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार घटना को दो घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन या आपदा राहत दल की कोई मदद अब तक नहीं पहुंच सकी है। इस लापरवाही के चलते युवक का शव अब भी ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है।
घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोग प्रशासन की उदासीनता और सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मदद पहुंचाई जाती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।
मंगल भारत का प्रशासन से सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है।
बलराम पांडेय-मनीष द्विवेदी