भूमाफिया की धमकियों से परेशान युवक ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

भूमाफिया की धमकियों से परेशान युवक ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

स्थान: सीधी (म.प्र.)
तिथि: 30 जून 2025

सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पनवार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को भूमाफिया से परेशान बताया है और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सत्यम् तिवारी, जो कि कासिस्ट ज्योति स्कूल के पास निवासरत हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने ग्राम कपूरी थाना रामपुर नैकिन सीधी में एक प्लॉट खरीदा है। इस प्लॉट पर जब वे खुद का मकान बनवा रहे थे, तभी अजय सिंह देवचटा नामक व्यक्ति ने आकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, अजय सिंह ने कहा कि “तुम्हारे गार्जियन को मार दूंगा, तुम्हारा गार्डन भी पटवा दूंगा और तुम्हें यहां मकान नहीं बनाने दूंगा।” इतना ही नहीं, उन्होंने कथित रूप से जातिसूचक गालियां भी दीं और 10-15 अन्य लोगों को बुलाकर डराने की कोशिश की।

सत्यम् तिवारी ने बताया कि उक्त प्लॉट का कोई विवाद नहीं है और न ही अजय सिंह या उनके परिजनों का उस जमीन से कोई संबंध है। बावजूद इसके, उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि भूमाफिया अजय सिंह देवचटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे अपने घर का निर्माण कार्य सुचारू रूप से कर सकें।

पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।