कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाते हुए राज्य के लोगों से अपने जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा की लड़ाई में एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थानीय लोगों के कल्याण के लिए नहीं बल्कि इसके प्राकृतिक संसाधनों के लिए कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (7 जुलाई) को छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया और राज्य के लोगों से अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा की लड़ाई में एकजुट रहने का आह्वान किया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर में ‘किसान, जवान और संविधान’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने भाजपा सरकार के तहत राज्य में कई मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थानीय लोगों के कल्याण के लिए नहीं बल्कि ‘इसके प्राकृतिक संसाधनों के लिए’ कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘वे (हसदेव वन में) लाखों पेड़ काट रहे हैं और ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आदिवासी भाइयों और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को नष्ट कर रहे हैं… कई कॉरपोरेट यहां कोयला और लोहा जैसे खनिजों को लूटने आ रहे हैं… और मोदी और शाह उनका समर्थन कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे जल, जंगल और ज़मीन को संरक्षित करने की ज़रूरत है और इसलिए हमें एकजुट होने की ज़रूरत है… वे (भाजपा) कहते हैं कि हमने (द्रौपदी) मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया, (रामनाथ) कोविंद को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन क्यों? हमारे संसाधनों, हमारे जंगल, जल और ज़मीन को चुराने के लिए. आज अडानी और अंबानी जैसे लोग इस पर कब्ज़ा कर रहे हैं.’
माओवादी विरोधी अभियानों का जायजा लेने के लिए 2024 से कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके शाह पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, ‘(अमित) शाह बार-बार क्यों आ रहे हैं… आपकी स्थिति देखने के लिए नहीं बल्कि यह पता लगाने के लिए कि लोहा, इस्पात और कोयला कहां है. वह यहां किसी और चीज के लिए नहीं आ रहे हैं.’
उन्होंने दावा किया कि शाह, जो सहकारिता मंत्री भी हैं, भारत के पहले राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय में अमीर लोगों को निदेशक बनाएंगे और उन्हें चुनौती दी कि वे गरीब परिवारों के लोगों को इन पदों पर नियुक्त करके दिखाएं.
उन्होंने कहा, ‘शाह एक सहकारी संघीय विश्वविद्यालय स्थापित कर रहे हैं… किसके लिए? गरीबों के लिए नहीं बल्कि अमीरों के लिए जिन्हें इसका निदेशक बनाया जाएगा. जब मैं कर्नाटक में सहकारिता मंत्री था… मैंने सुनिश्चित किया कि गरीब परिवारों के लोगों को सहकारी समितियों में निदेशक बनने का मौका मिले. मैं आपको (शाह को) ऐसा करने की चुनौती देता हूं.’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ‘कोई भी फैसला लेने से पहले दिल्ली से निर्देश लेने वाला गुलाम’ बताते हुए खरगे ने कहा, ‘हमारे सीएम (पूर्व सीएम भूपेश बघेल) जो कहते थे, वही होता था. क्या वह (साय) ऐसा कर सकते हैं? शाह और मोदी जी जो कहते हैं…वह उनके निर्देशों का पालन करते हैं. मुख्यमंत्री को जब बैठने के लिए कहा जाता है तो वह बैठ जाते हैं और जब खड़े होने के लिए कहा जाता है तो वह खड़े हो जाते हैं. इसलिए उन्हें सीएम बनाया गया…वह सभी अपमान सहते हैं…यह छत्तीसगढ़ का भी अपमान है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई सभी 17 कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन 67 नई शराब की दुकानें खोल दीं… नकली शराब भी बेची जा रही है. हमने गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाया. लेकिन वे शराब बेच रहे हैं जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी.’
खरगे ने राज्य सरकार पर किसानों को डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद उपलब्ध न कराने, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कदम न उठाने, वन उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न देने, पिछली कांग्रेस सरकार की तरह आरक्षण विधेयक पर कार्रवाई न करने और राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार करने जैसे अन्य मुद्दों पर आरोप लगाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में ‘हर किसी’ को डराने की कोशिश कर रही है और अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि उनके पास विदेशी देशों की यात्रा करने के लिए समय है, लेकिन मणिपुर जाने के लिए समय नहीं है, जहां मई 2023 से जातीय संघर्ष चल रहा है.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ईडी और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम कभी नहीं डरेंगे. छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम (बघेल) समेत हमारे पार्टी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.’
खरगे ने कहा, ‘उन्होंने (भाजपा ने) नेशनल हेराल्ड मामले में (कांग्रेस नेताओं) सोनिया गांधी और राहुल जी को भी फंसाने की कोशिश की. वे हमेशा कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले बहुत सारे वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाती है