पीएम श्री स्व. चंद्र प्रताप तिवारी उच्च. माध्य. विद्यालय हनुमानगढ़ में खेल शिक्षक दीपक पांडेय का सराहनीय प्रयास, संसाधनों की भारी कमी के बावजूद बच्चों को बना रहे हैं सक्षम.

हनुमानगढ़, चुरहट (सीधी)।मंगल भारत
सीधी जिले की चुरहट विधानसभा के एक छोटे से क्षेत्र हनुमानगढ़ में स्थित पीएम श्री स्कूल संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है। खासकर खेल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है — स्कूल में आज तक खेल मैदान तक नहीं है।
खेल शिक्षक दीपक पांडेय ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, जमीन नहीं। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है। वे बच्चों को सीमित संसाधनों के बीच भी नियमित खेल प्रशिक्षण दे रहे हैं।
खास बात यह है कि दीपक पांडेय ने मुख्यमंत्री राइजिंग स्कूल जैसी सुविधा-संपन्न संस्था में नियुक्ति को अस्वीकार करते हुए, इस स्कूल में काम करना इसलिए चुना क्योंकि उनका मानना है:
“मेरा उद्देश्य इन बच्चों को आगे बढ़ाना है। यहां की कठिनाइयां मुझे रोक नहीं सकतीं, बल्कि चुनौती बनकर प्रेरित करती हैं।”
उनका यह समर्पण न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भर रहा है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बना हुआ है।
मंगल भारत का सवाल
अब सवाल यह है कि जब शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, तो क्या शासन और जनप्रतिनिधि खेल मैदान जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का अपना उत्तरदायित्व निभाएंगे?


