सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चल रहे मतदाता सूची में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को स्वीकार करने पर विचार करने को कहा है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (10 जुलाई) को चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को स्वीकार करने पर विचार करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चल रहे एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के दौरान यह बात कही. सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है.
लाइव लॉ के मुताबिक अदालत ने कहा कि, ‘हमारी प्रारंभिक राय है कि चुनाव आयोग को आधार कार्ड, चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर आईडी (जिसमें फोटो हो) और राशन कार्ड पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि दस्तावेजों की सूची अंतिम नहीं है.’
हालांकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इन दस्तावेजों के बावजूद, किसी नाम को शामिल या अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार चुनाव आयोग के पास ही रहेगा.
अब तक इस मामले में 10 से अधिक याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. इनमें एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) मुख्य याचिकाकर्ता है.
बाकी याचिकाएं विपक्षी नेताओं की ओर से दायर की गई हैं, जिनमें राजद सांसद मनोज झा, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, भाकपा नेता डी. राजा, सपा नेता हरिंदर सिंह मलिक, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अरविंद सावंत, झामुमो नेता सरफराज अहमद, भाकपा (माले) नेता दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हैं.
कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाया गया सवाल ‘भारत के लोकतंत्र की मूल भावना, यानी वोट देने के अधिकार से जुड़ा है.’
अदालत ने तीन मुख्य बिंदुओं का जिक्र किया:
क्या चुनाव आयोग के पास यह प्रक्रिया (एसईआर) को शुरू करने का अधिकार है?
इस अधिकार का प्रयोग कैसे और किस प्रक्रिया से हो रहा है?
यह प्रक्रिया ऐसे समय क्यों शुरू की गई, जब बिहार चुनाव कुछ ही महीनों (नवंबर) में होने हैं?
जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने चुनाव आयोग से 21 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.