महाराष्ट्र: एमएलए कैंटीन में कर्मी को पीटने के बाद शिवसेना विधायक का दक्षिण भारतीयों पर निशाना

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ एक वीडियो में कोलाबा स्थित एमएलए हॉस्टल में एक कैंटीन कर्मचारी को घूंसा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब विधायक ने दक्षिण भारतीयों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे महाराष्ट्र में डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं और इसकी संस्कृति और युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं.

नई दिल्ली: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कोलाबा स्थित एमएलए हॉस्टल में एक कैंटीन कर्मचारी को कथित तौर पर ‘बासी’ खाना परोसने पर घूंसा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अब विधायक ने दक्षिण भारतीयों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे ‘महाराष्ट्र में डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं’ और ‘इसकी संस्कृति और युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं.’

बाद में गायकवाड़ ने कहा कि वह शेट्टी समुदाय के बारे में बोल रहे थे, जिससे कैंटीन ठेकेदार संबंधित है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गायकवाड़ ने कार्यकर्ता पर हमले को लेकर उठे विवाद को मराठी बनाम दक्षिण भारतीय रंग देने की कोशिश करते हुए कहा, ‘दक्षिण के लोगों का महाराष्ट्र के प्रति रवैया… देखिए, इन लेडीज बार और डांस बार ने हमारे युवाओं और बच्चों को भ्रष्ट करने में भूमिका निभाई है. उन्होंने मराठी संस्कृति को नुकसान पहुंचाया है. डांस बार और लेडीज बार हमारी मराठी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं.’

गायकवाड़ ने दावा किया कि ‘शेट्टी’ ठेकेदार उनका दोस्त था, लेकिन घटिया क्वालिटी की बार-बार शिकायत के बावजूद एमएलए कैंटीन में खाने की क्वालिटी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में कैंटीन ठेकेदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया.

गायकवाड़ ने कहा, ‘शेट्टी नाम के ठेकेदार को ठेका क्यों दिया गया? किसी मराठी व्यक्ति को दे दो. वे जानते हैं कि हम क्या खाते हैं और हमें अच्छी क्वालिटी का खाना देंगे.’

विधायक ने उनके द्वारा मारपीट को सही ठहराते हुए कहा, ‘इसीलिए मैंने उन पर हमला किया.’ उन्होंने यह भी कहा कि कैंटीन कर्मचारी पर उनके हमले के बाद ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने हस्तक्षेप किया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की.

गायकवाड़ ने कहा, ‘मैंने जो किया वह भले ही ग़लत रहा हो, लेकिन मेरे इरादे सही थे, जो एफडीए की कार्रवाई से साबित हो गया, और अगर उन्होंने (कैंटीन प्रबंधन) दोबारा ऐसा किया, तो मैं उन्हें फिर से पीटने से पीछे नहीं हटूंगा.’

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शेट्टी समुदाय के उडुपी रेस्तरां और बार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन से जुड़े हॉस्पिटैलिटी उद्योग के लोगों ने गायकवाड़ की टिप्पणी की निंदा की है और उनके आरोपों को खारिज कर दिया है.