शा. उ.मा.वि. खड्डी में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम.सीधी.

मंगल भारत:सीधी:शा. उ.मा.वि. खड्डी में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम.

स्थान: खड्डी, जिला सीधी (म.प्र.) | तिथि: 15 जुलाई 2025 रिपोर्ट: Mangalbharat News

प्रदेश में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी नीरज साकेत (एएसआई, खड्डी) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

छात्रों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

अपने प्रेरणादायी संबोधन में चौकी प्रभारी श्री साकेत ने कहा कि–

“नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला सबसे बड़ा दुश्मन है। समाज और परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वयं भी नशे से दूर रहना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है।”

उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और अपने गांव, परिवार तथा समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाएं।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दी दिशा

विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा:

“नशा विनाश का कारण है। यदि आप अपने जीवन को सफल बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर करें — और उसके लिए नशे से दूरी आवश्यक है।”

उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वे नियमित रूप से पढ़ाई करें, खेलकूद में भाग लें और खुद को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ें।

स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने पोस्टर के माध्यम से “नशा छोड़ो, जीवन गढ़ो” जैसे संदेशों को समर्थन देते हुए अभियान में सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम की एक झलक फोटो में देखी जा सकती है, जिसमें स्कूली छात्र, शिक्षक, पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक नशा मुक्ति का संदेश देते हुए एकजुट नजर आ रहे हैं।


मंगल भारत निष्कर्ष

यह कार्यक्रम न सिर्फ विद्यालय स्तर पर बल्कि समुदाय स्तर पर भी युवाओं में नशे के प्रति सजगता और संवेदनशीलता लाने का प्रयास था। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे छोटे लेकिन सशक्त कदम नशा मुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.