NH-39 पर हमलावरों ने किया हमला: चुरहट क्षेत्र में पुरानी रंजिश में दो घायल, जांच जारी

रिपोर्ट: चुरहट, जिला सीधी | दिनांक: रविवार शाम
सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत कठउतहा गांव के पास रविवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर एक चौंकाने वाली घटना घटी। फोटोशूट के दौरान कुछ युवकों पर हुए इस हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि कर जांच प्रारंभ कर दी है।
कैमरा मैन बुलाकर कर रहे थे फोटोशूट
ग्राम ठकुरदेवा निवासी आशुतोष पांडे और आशीष गौतम अपने दो अन्य साथियों के साथ हाईवे किनारे एक स्थान पर फोटोशूट करा रहे थे। जानकारी के अनुसार, वे अपने गांव आए हुए थे और कैमरा मैन के माध्यम से निजी फोटोशूट करवा रहे थे।
वर्ना कार से पहुंचे हमलावर, अचानक हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वर्ना कार वहां आकर रुकी और उसमें सवार लगभग पांच युवक बिना कोई बात किए सीधे आशीष गौतम पर टूट पड़े। हाथापाई के दौरान एक हमलावर ने गोली चला दी, जो पास में खड़ी बाइक में जा लगी। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और बाकी युवक जान बचाकर भागे।
पुराने विवाद की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ग्राम बदवार के एक ढाबे में हुए विवाद में शामिल कुछ लोगों पर संदेह था। राहुल द्विवेदी नामक युवक को शक था कि उक्त झगड़े में पीड़ित पक्ष की भूमिका थी, जिससे नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ यह हमला किया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, आरोपियों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से एक युवक अकबरपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और अवकाश पर घर आया था।
पुलिस ने घटनास्थल से गोली के सबूत जुटाए हैं। संदिग्ध वाहन और हमलावरों की पहचान हो चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मंगल भारत निष्कर्ष:
सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की रंजिश आधारित हिंसा चिंता का विषय है। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले स्थिति पूरी तरह शांत नहीं मानी जा सकती। उम्मीद है कि पुलिस शीघ्र ही सभी दोषियों को गिरफ्त में लेगी।