चुरहट में बारिश भी नहीं रोक सकी जनता की हुंकार — नेहरू तिराहे से उठी आवाज, एसडीएम कार्यालय पर जनसैलाब डटा

चुरहट में बारिश भी नहीं रोक सकी जनता की हुंकार — नेहरू तिराहे से उठी आवाज, एसडीएम कार्यालय पर जनसैलाब डटा

दिनांक: 17 जुलाई 2025
एसडीएम कार्यालय परिसर, चुरहट (सीधी)
Mangalbharat News लाइव ब्यूरो रिपोर्ट
लाइव रिपोर्टिंग: बलराम पांडे, सलाहकार संपादक (मो. 9893572905 / 7999398695)

चुरहट आज भीग रहा है… लेकिन चुप नहीं है।
मूसलाधार बारिश के बीच भी जनता ने अपने हक के लिए आज चुप्पी नहीं, हुंकार भरी है। “हक की हुंकार – जवाब दे सरकार” आंदोलन नेहरू तिराहे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’ द्वारा माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। इसके बाद जनसैलाब बारिश में भीगता हुआ एसडीएम कार्यालय की ओर बढ़ा।

Mangalbharat News के सलाहकार संपादक श्री बलराम पांडे स्वयं मौके पर मौजूद हैं और आंदोलन की हर गतिविधि का लाइव ग्राउंड कवरेज कर रहे हैं।

मौके से LIVE दृश्य:

भीगते हुए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की विशाल रैली

महिलाएं, युवा, किसान और व्यापारी वर्ग सब एकजुट

बैनरों और नारों के साथ “हमें चाहिए हक!” की गूंज

आंदोलन स्थल कीचड़ से भरा, फिर भी जोश बरकरार


अजय सिंह राहुल ने कहा:

> “ये बारिश हमारे इरादे नहीं बहा सकती। जनता को अब अधिकार चाहिए — जवाब चाहिए।”


ज्ञापन की तैयारी:

सूत्रों के अनुसार ज्ञापन तैयार है, जिसे थोड़ी ही देर में एसडीएम को सौंपा जाएगा। यदि प्रशासन ने मांगे नहीं मानीं, तो अगली रणनीति जल्द घोषित की जाएगी।

Mangalbharat की नज़र से:

जनता का मूड साफ है — अब वे सिर्फ वादा नहीं, परिणाम चाहते हैं

यह सिर्फ राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि एक जन भावनात्मक विस्फोट है

पहली बार चुरहट में बारिश के बीच इतना बड़ा शांतिपूर्ण प्रदर्शन देखा गया है

Mangalbharat News की टीम लगातार आंदोलन स्थल से लाइव अपडेट दे रही है। अगली रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ज्ञापन सौंपा गया या नहीं और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही।