खाद्यान्न दुकान मे चोरों ने किया हाथ साफ.

मंगल भारत:सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाने का है
चोरों का आतंक किस तरह बढ़ा हुआ है कि केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क वितरित किए जाने वाला खाद्यान्न चोरों ने विगत दिनांक रात के अंधेरे में खाद्यान्न दुकान से 89 बोरी चावल 28 बोरी गेहूं चुरा ले गए. यह घटना 15.7.72025.की बताई जा रही है
जिसकी सूचना दुकान संचालक मोहित कुमार शुक्ला ने बताया कि मैं ग्राम भीतरी में खाद्यान्न दुकान चलाता हूं कोटेदार के पद मे पदस्थ हूं विगत दिनांक चोरोंद्वारा रात्री के समय यह घटना की गई मेरा चौकीदार सो रहा था तभी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया