नशे से दूरी है जरूरी
शा उ मा वि खड्डी में संगोष्ठी का हुआ आयोजन .

मंगल भारत। सीधी।खड्डी. ज्ञात हो की पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत शा उ मा वि खड्डी में पुलिस चौकी प्रभारी खड्डी नीरज साकेत की अगुवाई में नशे से दूरी है जरूरी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे से दूर रहकर समाज निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।
प्राचार्य ने कहा की नशा नाश की जड़ होता है इससे दूर रहकर हम मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते है तथा समाज की देश की सेवा कर सकते हैं।

इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक नीरज द्विवेदी, जागृति सोनी, Hm राजकुमार साकेत, शिक्षक अशोक कुमार सिंह, बहादुर कोरी, राजकुमारी रजक, राजमणि विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
सुभाष मिश्रा,अनूप सिंह,प्रदीप सिंह रणजीत सिंह,प्रवीण त्रिपाठी, लाल जी साकेत,राम लखन ,सुदामा साकेत शिरीष तिवारी,विनय शुक्ला,मुकेश प्रजापति, प्रियंका शर्मा,प्रियंका सिंह,केसरी लाल यादव,संध्या पांडेय समस्त छात्र उपस्थित रहे.