नाग पंचमी पर विंध्य एकेडमी स्कूल में सर्प दंश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित.सीधी.

नाग पंचमी पर विंध्य एकेडमी स्कूल में सर्प दंश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित.

मंगल भारत।चुरहट।सीधी। विंध्य एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आज नाग पंचमी के अवसर पर एक विशेष सर्प दंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग सीधी एवं सामाजिक संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सर्पों की पहचान, सर्पदंश की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा उनसे जुड़ी भ्रांतियों के विषय में जागरूक करना था। इस अवसर पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के सक्रिय सदस्य विवेक मिश्रा ने उपस्थित छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि सर्प हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का एक आवश्यक हिस्सा हैं और इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, “हम भारतवासी देवी-देवताओं के साथ-साथ जीव-जंतुओं की भी पूजा करते हैं, यही हमारी सांस्कृतिक विशेषता है। ऐसे में सर्पों की पूजा के साथ-साथ उनका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से देखा जाता है कि सपेरे सर्पों को अवैध रूप से पकड़कर उनसे करतब करवाते हैं, जो कि न केवल गैरकानूनी है, बल्कि अमानवीय भी है।”
उन्होंने यह भी अपील की कि यदि किसी को कहीं इस प्रकार की गतिविधि दिखाई दे तो वह तुरंत निकटतम पुलिस थाने, वन विभाग कार्यालय या वनमित्र से संपर्क करे, जिससे सर्पों की रक्षा की जा सके।

इस जागरूकता सत्र में विद्यार्थियों ने भी अपनी जिज्ञासाएं प्रकट कीं और सर्पदंश से जुड़ी अनेक भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने वन विभाग की टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।