फर्जी तरीके से कराया गया रजिस्ट्री एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल…..

फर्जी तरीके से कराया गया रजिस्ट्री एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल…..

सीधी ब्यूरो की रिपोर्ट

सीधी जिले के पश्चिमांचल तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर की निवासी कुसुम कली साकेत द्वारा बताया गया कि राजकुमार मिश्रा पिता केमला प्रसाद मिश्रा मेरे पति को बहला फुसला कर एवं फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवा लिया गया था मैं जब पूछी तो राजकुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि मैं 24डिसमिल का रजिस्ट्री करवाया हूं ।लेकिन बाद में मुझे पता चला कि

राजकुमार मिश्रा24हे०ज्यादा जमीन का रजिस्ट्री करवा लिए हैं। जिसमें मेरे पति का फर्जी हस्ताक्षर करके शिवम श्रीवास्तव पिता प्रभात कुमार श्रीवास्तव को फोर लेन मामाज के लिए रजिस्ट्री करवा दिए हैं। जबकि मेरे पति सुखी नंद साकेत पिता सरिमन साकेत नासिक महाराष्ट्र में अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर काम करते हैं। राजकुमार मिश्रा के रजिस्ट्री के बाद चले गए थे लेकिन फर्जी तरीके से राजकुमार मिश्रा द्वारा मेरे पति का हस्ताक्षर फर्जी करके बटवारा के लिए माननीय तहसील दार महोदय रामपुर नैकिन में आवेदन फर्जी अंगूठा लगा लिया गया। मेरे पति पढ़े लिखे नहीं है। इसलिए राजकुमार मिश्रा द्वारा यह गलत किया गया है जिसकी मैं जानकारी अपने आसपास के बड़े आदमियों को दी लेकिन कोई सुन नहीं रहा है आज मैं तहसील रामपुर नैकिन कार्यालय आकर आपत्ति दर्ज की हु शासन प्रशासन से निवेदन करना चाहती हूं कृपया जांच करके मुझे न्याय देने का कष्ट करें एवं दोषी को सजा।

खबर भेजे-7999398695