नौढिया का राजाराम मरकाम विद्यालय बना शिक्षा का आदर्श केंद्र. मझौली.

मंगल भारत।सीधी। मझौली।नौढिया का राजाराम मरकाम विद्यालय बना शिक्षा का आदर्श केंद्र

जनपद पंचायत मझौली में शिक्षा की नई रोशनी फैला रहा ग्रामीण विद्यालय


नेतृत्व में है समर्पण और दिशा

जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत स्थित श्री राजाराम मरकाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नौढिया इन दिनों ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में प्रेरणास्रोत बन गया है। विद्यालय के आचार्य राम लखन सिंह के नेतृत्व में संस्था न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में बल्कि अनुशासन और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। आचार्य श्री सिंह का मानना है कि गांवों में छिपी प्रतिभाओं को सही दिशा और साधन मिल जाएं तो वे भी राज्य स्तर पर चमक सकते हैं।


शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण पर ज़ोर

विद्यालय में केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समय-समय पर भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, निबंध लेखन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इससे छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है।

खेल और नवाचार में भी आगे

इस ग्रामीण विद्यालय ने खेल-कूद और नवाचार के क्षेत्र में भी पहचान बनाई है। हाल ही में विद्यालय की फुटबॉल और कबड्डी टीम ने जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन किया। साथ ही, छात्र विज्ञान विषय में मॉडल निर्माण और डिजिटल लर्निंग प्रोजेक्ट में भी भाग ले रहे हैं, जिससे आधुनिक शिक्षा के साथ उनका जुड़ाव बढ़ा है।

सकारात्मक परिणामों की बढ़ती पहचान

पिछले तीन वर्षों में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। अधिकांश छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो रहे हैं, जिससे विद्यालय की प्रतिष्ठा न केवल नौढिया गांव में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी बढ़ी है। यह सब शिक्षक वर्ग की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से संभव हो सका है।

समाज से जुड़ाव और जागरूकता की मिसाल

विद्यालय केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा दे रहा है। स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता, और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इससे ग्रामीण समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है कि यह विद्यालय केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज निर्माण में भी भागीदार है।