SDM चुरहट की नई पहल: “Tuesday-Bicycle Day” पर साइकिल से पहुंचे तहसील
रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बी.एस. जामोद द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु की गई “Tuesday-Bicycle Day” की अपील पर चुरहट SDM श्री शैलेश द्विवेदी ने अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

मंगलवार को उन्होंने शासकीय वाहन का उपयोग न करते हुए अपने निवास से तहसील कार्यालय तक साइकिल से पहुंचकर संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। खास बात यह रही कि जहाँ आमतौर पर सरकारी अधिकारियों के लिए मोटर वाहनों की पार्किंग होती है, वहां श्री द्विवेदी ने अपनी साइकिल खड़ी कर एक प्रतीकात्मक बदलाव की शुरुआत की।
यह कदम न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि सरकारी अधिकारियों के लिए एक प्रेरक मिसाल भी बन सकता है। स्थानीय नागरिकों व कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की और इसे व्यवहार में लाने की इच्छा जताई।