मंगल भारत:भोपाल:नमो नमो मोर्चा भारत मध्य प्रदेश के भोपाल युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया द्वारा 9 मसाला एम पी नगर में 7/8/2025 दिन गुरुवार को पत्रकार वार्ता .

नमो नमो मोर्चा भारत के भोपाल युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया द्वारा 7अगस्त दिन गुरुवार सुबह 11बजे से 12:00 बजे तक आप सभी पत्रकार बंधुओ से पत्रकार वार्ता करेंगे जिसमें कुछ ज्वलंत मुद्दे शामिल होंगे आप सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सादर आमंत्रित। स्थान – 9 मसाला हॉट बाजार एम पी नगर भोपाल में आयोजित की जा रहीं हैं जिसमे नमो नमो मोर्चा भारत के संरक्षक तेली पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू, मुख्य सोशल प्रदेश मिडिया प्रभारी संतोष राज, संभागीय अध्यक्ष जगदीश साहू,भोपाल जिला कृषि अध्यक्ष शंभू दयाल साहू, भोपाल जिला उपाध्यक्ष गणेशराम साहू, , नवनियुक्त जिला युवा उपाध्यक्ष योगेश बुंदेला, जिला मंत्री आकाश राजपूत, शुभम रजक की उपस्थिति रहेगी.
युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि शासन की योजनाओं का जन जन तक पहुँचाने के लिए एवं सभी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर नमो नमो मोर्चा के माध्यम से दिलाने के लिए, किसी भी विपत्ति परेशानी में सदैव नमो नमो मोर्चा की पूरी टीम काम करेगी, जिसके तहत जिला टीम की घोषणा के साथ नियुक्ति पत्र वितरण किये जायेंगे. जिला टीम में अरुण सोनी,राजीव लोधी, किट्टू राजपूत, आकाश राजपूत, सुरेंद्र राजपुत,कलमेश लोधी
मनीष निभाड़े,डॉक्टर राज गौर,आर्यन लोधी अभिषेक धाकड़,कुलदीप किरार
रितेश राजपूत,पवन शर्मा
अरुण सोनी,आकाश अग्नि भोज,लोधी अभिषेक युवाओं को सम्मिलित किया जायेगा.