सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घटोखर बार्ड क्रं़13.एव 10.विकास के मामले आज भी कोसों दूर है.

रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घटोखर का है जो विकास के मामले मे कोसों दूर है
ग्राम घटोखर की रोड एवं नाली लगभग जब से पंचायती राज लागू हुआ है तब से इस गांव में रोड नहीं है जनता पब्लिक एवं छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है आदिवासी बस्ती होने के कारण वहां की जनता बेचारी काफी समस्याओं से जूझ रही है और उनका सुनने वाला कोई नहीं है.

जब इस मामले में कुछ ग्रामीणों से मुलाकात हुई तो उनसे पूछने पर बताए गया की मै आपने सरपंच सचिव एवं चुरहट विधायक सांसद जी से कई बार निवेदन कर चुका हूं मगर कोई सुनने वाला नहीं है हम गरीब जनता का
जनता का कहना है की जब चुनाव आता है तब सभी का कहना रहता है कि यह जनता हमारी है इस जनता के लिए हमसे जो बन पड़ेगा वह हम करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे मगर चुनाव जीतने या फिर चुनाव हारने के 4 साल बाद ही सरपंच से लेकर सांसद जी का दर्शन नहीं होता है अब यह बेचारी जनता किसके पास जाए आल्हा अधिकारी भी नेताओं की कठपुतली बनते जा रहे इनका सुनने वाला क्या कोई भी नहीं है
अब देखना यह होगा कि
इस भोली भाली जनता को किसका सहारा मिलता है या फिर उसे क्षेत्र के बच्चे एवं ग्रामीण इस बदहाली में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर होते रहेंगे
अब देखना यह होगा कि इस रोड को कौन बनावत है.