सहकारिता विभाग के समितियों में हुआ ध्वजारोहण.

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रय बिक्रय अतर्रा बी पैक्स अतर्रा मे ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक नरैनी ओममणि वर्मा जी विशिष्ट अतिथि नि.जिला अध्यक्ष संजय सिंह जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अतर्रा संगीता निराला जी नि.अध्यक्ष अतर्रा बार एसोसिएशन अमर सिंह राठौर जी भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी जी को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक सहकारिता अध्यक्ष क्रय विक्रय उदित नारायण द्विवेदी जी ने आए हुए सभी अतिथियों समिति संचालकों , कृषकों, सदस्यों एवं आगंतुकों को तिरंगा पट्टिका एवं बैच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं समिति अध्यक्षों के साथ क्रय विक्रय अतर्रा एंव बी पैक्स अतर्रा में ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में समिति के संचालक ज्ञान प्रताप सिंह जी, ब्रह्म दत्त गर्ग जी, रामदत्त पांडे जी, ओमप्रकाश गौतम जी, कृष्ण कुमार दीक्षित जी, राजा बाबू द्विवेदी जी, उमाशंकर त्रिपाठी जी समिति सदस्य वेद निराला जी द्वारिका लखेरा जी, राम मूर्ति शुक्ला जी, अनिल सैनी जी, शिव मोहन गुप्ता जी, भरत लाल कोटार्य जी ,आत्माराम शुक्ला जी, विष्णु देव तिवारी, जी राजकिशोर बाजपेई जी, सरिता गुप्ता जी, मंजू चौरिहा जी, महिमा तिवारी जी, अनुराधा गुप्ता जी, अजय पाल सिंह जी ,राम सुजान त्रिपाठी जी, पवन वर्मा जी, विष्णु कुमार गुप्ता जी, बृजेश द्विवेदी जी, शिव गोपाल गुप्ता जी ,राजेश गुप्ता जी, नवनीत गुप्ता जी, विष्णुकान्त गुप्ता जी, पवन सोनी जी, शिव सोनी जी ,भूरा चतुर्वेदी जी, मधुकर पांडे जी, राकेश मिश्रा जी, चतुर सिंह जी ,मधुकर पांडे जी, शिवबरन सिंह जी, शुभांक प्रताप सिंह जी, प्रभांशु मिश्रा जी, जोगिंदर सिंह जी ,सुशील चौरिहा जी, राजेंद्र मौर्य जी, सुरेंद्र सिंह जी, कमलेश कुशवाहा जी, पन्नालाल कोरी जी ,अमन गुप्ता जी ,क्षितिज कुरील जी, अवधेश जी, अध्यक्ष बी पैक्स बदौसा अंजलि द्विवेदी जी क्रय विक्रय सचिव राम सिंह जी बी पैक्स अतर्रा सचिव रामेंद्र द्विवेदी जी कर्मचारी दिनेश जी, कृष्ण गोपाल जी ,आशीष जी, राजा की ,आराधना जी उपस्थित रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अध्यक्ष बी पैक्स अतर्रा दीनदयाल द्विवेदी जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए 79 स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई.