भाजपा नेता धीरज पटेरिया ने किया पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा का सम्मान.सीधी.

भाजपा नेता धीरज पटेरिया ने किया पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा का सम्मान.

मंगल भारत। चुरहट..सीधी.बीती रात जिले की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई जब भाजपा नेता धीरज पटेरिया अचानक सीधी के पूर्व सांसद एवं चुरहट के पूर्व विधायक गोविंद मिश्रा के निज निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री मिश्र को साल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने वरिष्ठ नेता के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन का संदेश दिया।

आपको बता दें कि गोविंद मिश्रा सीधी जिले और खासकर चुरहट विधानसभा क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता रहे हैं। फिलहाल भले ही उनकी राजनीति में सक्रियता कम है, लेकिन जनता के बीच उनकी पकड़ आज भी उतनी ही मज़बूत है। अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण वे हर वर्ग के लोगों के बीच सम्मानित और लोकप्रिय बने हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, जब से मध्य प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मिला है, तब से संगठन में पुराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को दोबारा जोड़ने की मुहिम तेज हो गई है। धीरज पटेरिया की यह पहल उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीधी जिले की आगामी सियासी रणनीति में वरिष्ठ नेताओं को साधने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिशें और तेज हो सकती हैं।