केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक बयान देने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला महुआ मोइत्रा के 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत से जुड़ा हुआ है.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान देने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये एफआईआर माना पुलिस थाने में दर्ज की गई है, जो महुआ मोइत्रा के 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत से जुड़ी हुई है.
मालूम हो कि महुआ मोइत्रा ने नदिया में पत्रकारों से बातचीत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘घुसपैठियों’ के जिक्र का हवाला देते हुए कहा था कि अगर देश की सीमा पर घुसपैठ हो रही है, तो इसकी जिम्मेदार सरकार है.
सांसद ने आगे कहा था कि देश की सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ख़ुद ही घुसपैठ के आरोप लगा रहे हैं तो इसमें गलती किसकी है.
मालूम हो कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘घुसपैठियों’ का ज़िक्र करते हुए इसे देश की बड़ी चुनौती बताया था और कहा था कि इसके तहत देश की डेमोग्राफ़ी को बदला जा रहा है.
इस मामले के संबंध में पुलिस ने बताया है कि एक स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मोइत्रा का बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है. इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि रायपुर के माना कैंप इलाके में बड़ी संख्या में 1971 में आए बांग्लादेशी शरणार्थी बसे हुए हैं. ऐसे बयान से उनके बीच भय का माहौल बन रहा है और अन्य समुदायों में गुस्सा भड़क सकता है.
मालूम हो कि महुआ के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेहद आपत्तिजनक करार दिया था और भाजपा की नदिया ज़िले की इकाई की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत में महुआ के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी.
महुआ मोइत्रा के बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा ने उनकी निंदा करते हुए एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘महुआ की भाषा और आतंकी मानसिकता एक हैं.’
इसके अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक दूसरी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महुआ का बयान टीएमसी की हताशा और हिंसक संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है.’
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर अभी तक तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.