सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का भव्य विमोचन बुंदेली समागम भोपाल में हुआ.

मंगल भारत.भोपाल :लेखक सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित पुस्तक “ने करो 8 का भव्य विमोचन 8 सितंबर, रविवार को रविंद्र भवन भोपाल में मप्र शासन के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं बुंदेली बौछार के डायरेक्टर सचिन चौधरी के द्वारा बुंदेली समागम में किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम में साहित्य और संगीत प्रेमियों सहित बुंदेली कलाकारों एवं बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रहने वालों की उपस्थिति रही। लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि यह पुस्तक नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर सोच को मोड़ने का एक प्रयास है। वे कलम के माध्यम से समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। आज के दौर में गलत काम ने करो, घमंड ने करो, लालच ने करो जैसे कई नकरात्मक विषयो को सकरात्मक की और लिखने का प्रयास किया है.मेरे द्वारा लिखित किताब “ने करो” श्रृंखला के अब तक सात संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और यह आठवा संस्करण मेरे बाल सखा कटनी क्राइम ब्रांच टी आई संदीप अयाची के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है। पुस्तक का कवर डिज़ाइन आशुतोष वर्मा द्वारा किया गया है।बेक कवर डिजाइन नेहा साहू द्वारा किया गया है.विमोचन कार्यक्रम में बुंदेली बौछार की टीम का विशेष सहयोग रहा.अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, पी एस बुंदेला,आर के शर्मा, कृष्णा पटेल,सुरेश पटेल, विनय असाटी, ऋषि परिहार, शंकर गौतम, निखिल गुप्ता,बालकिशन साहू,विजय यादव एवं बुंदेलखंड के कलाकारों सहित कई प्रशंसकों ने लेखक को शुभकामनाएं दीं।
लेखक ने आगे बताया कि पाठकों के लिए यह पुस्तक ऑनलाइन भी उपलब्ध है और इच्छुक पाठक इसे घर बैठे इस लिंकhttps://www.amazon.in/dp/B0FBL6LLTQ 9358231998 पर ऑर्डर कर सकते पाठकों के स्नेह और उत्साह से प्रेरित होकर “ने करो ~9”संस्करण भी जल्द ही प्रकाशित होगा.जिसका विमोचन 26अक्टूबर को रविंद्र भवन में प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान करेंगे.