मंगल भारत शहडोल: राज्य शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार समस्त जिलों के शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया गया था कि उमंग दिवस का कार्यक्रम सभी विद्यालयों में संपन्न करें.

जिसके अंतर्गत शहडोल जिले के व्यवहारी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरेडी में उमंग दिवस पर उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बिजेंद्र राठौर के सानिध्य मे कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव पयासी के द्वारा किया गया.

उमंग दिवस के कार्यक्रम मे कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज कांटेस्ट, एवं डिबेट का कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्रों ने partisipate किया विजेता और उपविजेता टीम को प्राचार्य द्वारा छात्रों को पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षका उपस्थित रहे . प्रदीप त्रिपाठी , मती पार्वती उइकेजी , सुषमा रैदास रामावतार पाठक , आशीष बैस , बृज किशोर खैरवार , अशोक पटेल , अनुपमा मिश्रा , अनुराधा सिंग टेकाम, अमित तिवारी , हिमांशु साहू . मंगलेश पटेल उपस्थित रहे.