मंगल भारत:सीधी: प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित राज्य शिक्षा बोर्ड ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया था किआज दिनांक 20/09/2025 को उल्लास नवभारत साक्षरता नवसाक्षरो की परीक्षा का आयोजन किया जाए.

जिसके अंतर्गत सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागढ़ जन शिक्षा मे उल्लास नवभारत साक्षरता के समन्वयक श्री कर्नल सिंह के नेतृत्व मे नवसाक्षरो के परीक्षा का समापन कराया गया.

जिसमें आसपास के ग्रामीण जनों ने परीक्षा दी एवं अपने भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व को जाना.