महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के वारकरी गुरुकुल के प्रमुख ‘भगवान’ कोकरे महाराज और शिक्षक प्रीतेश प्रभाकर कदम पर एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के एक गुरुकुल प्रमुख और एक शिक्षक पर परिसर में एक नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रत्नागिरी जिले के वारकरी गुरुकुल के प्रमुख भगवान कोकरे महाराज और शिक्षक प्रीतेश प्रभाकर कदम पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों से लड़के-लड़कियां आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस गुरुकुल में दाखिला लेते हैं. पीड़िता भी इसी उद्देश्य से यहां आई थीं.
पीड़िता को यहां 12 जून को दाखिला मिला था और शुरुआती आठ दिन उनके ठीक-ठाक गुज़रे, लेकिन उसके बाद कोकरे ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
इस संबंध में पीड़िता ने बताया, ‘जब भी मैं कमरे में अकेली होती, वह अंदर आता, मुझे घूंसा मारता और मेरी छाती छूता. यहीं से यौन उत्पीड़न की शुरुआत हुई.’
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी और इस बारे में किसी से बात करने से रोका गया था.
पीड़िता ने आगे कहा, ‘प्रितेश प्रभाकर कदम ने मुझे मुंह खोलने से मना किया और कहा कि कोकरे के संपर्कों का इस्तेमाल मेरे पिता को फंसाने और मुझे और मेरे भाई को मारने के लिए किया जा सकता है. मुझे बताया गया कि मुझे आगे पढ़ाई करने से रोक दिया जाएगा.’
लेकिन सोमवार को पीड़िता ने अपने पिता को पूरी बात बताई और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
इस मामले में पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 और 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे दो दिन की पुलिस हिरासत में हैं.
इस घटना को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े विधायक भास्कर जाधव ने संदेह जताया है कि इस हमले की शिकार और भी लड़कियां हो सकती हैं.
शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि वह कोकरे से जुड़े और उनसे मिलने आए राजनेताओं का भी पर्दाफाश करेंगे.