मंगल भारत सीधी:लोकायुक्त का शिकंजा: 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप.

रीवा लोकायुक्त टीम ने सीधी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चुरहट तहसील के ग्राम टिकर खुर्द में पदस्थ हल्का पटवारी शिव प्रताप सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी जमीन संबंधी प्रतिवेदन अपने पक्ष में तैयार करने के एवज में शिकायतकर्ता से पैसों की मांग कर रहा था। लगातार हो रही लोकायुक्त की धरपकड़ से भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त टीआई संदीप भदौरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया था कि जमीन विवाद के संबंध में नायब तहसीलदार चुरहट द्वारा स्टे जारी किया गया था। स्टे आदेश के बाद पटवारी को प्रतिवेदन तैयार करना था, तभी उसने शिकायतकर्ता से प्रतिवेदन उनके पक्ष में तैयार करने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांग ली। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और शनिवार को कार्रवाई के दौरान पटवारी को 2,000 रुपये की नकद राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम आरोपी पटवारी को आगे की कार्रवाई के लिए सीधी सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां बंद कमरे में पूछताछ और आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया जारी है। सूत्रों के अनुसार, टीम अब मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और दस्तावेजों की भी जांच करेगी, जिससे रिश्वतखोरी की पुष्टि और जुड़े अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाया जा सके।