दिल्ली धमाका: जांच जारी, पुलिस ने यूएपीए समेत बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच जारी है. इस घटना में अभी तक आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस की ओर से हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही हमले को लेकर पुलिस प्रशासन ने साफ तौर पर कोई बयान दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार (10 नवंबर) को हुए धमाके की जांच के लिए मंगलवार सुबह से ही जांचकर्ताओं और अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है.

मालूम हो कि इस घटना में अभी तक आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस की ओर से हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही हमले को लेकर पुलिस प्रशासन ने साफ तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.

हालांकि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि घटना की जांच कई एजेंसियां कर रही हैं.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली नॉर्थ के डीसीपी राजा बंथिया ने मीडिया को बताया कि दिल्ली धमाके में यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ, एफएसएल की टीम और दूसरी विशेषज्ञ टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि अभी जांच चल रही है और ज़रूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं. जांच में कुछ तथ्य सामने आने के बाद उसकी जानकारी दी जाएगी.

बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने रातभर सर्च अभियान के बाद सुबह तड़के इस घटना के संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया है. उस कार के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसमें विस्फोट हुआ था.

एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि पुलिस ने कार के मालिक, जिनकी पहचान मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है, को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है.

अधिकारी के अनुसार, सलमान ने अपनी कार ओखला में एक व्यक्ति को बेची थी. कार फिलहाल उनके नाम पर ही पंजीकृत थी और उस पर हरियाणा की पंजीकरण संख्या थी. इस हादसे में घायल दर्जनों लोगोंं को इलाज़ के लिए लाल किले के नज़दीकी लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है.

इस संबंध में पत्रकार पीयूष राय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घायलों और मृतकों से जुड़ी एक लिस्ट साझा की है, जिसमें ज्यादातर मृतकों की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में अमरोहा जिले के दो लोगों की मौत हो गई है. उनकी पहचान डीटीसी बस परिचालक अशोक कुमार और रहरा अड्डा निवासी खाद विक्रेता लोकेश अग्रवाल के ताैर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि मृतक लोकेश और मंगरौला निवासी अशोक दोनों आपस में दोस्त थे. परिजनों के मुताबिक, लोकेश अग्रवाल ने अशोक को फोन करके लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था, जहां ये धमाका हुआ.

इस घटना से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष- 011-22910010, 011-22910011
एलएनजेपी अस्पताल- 011-23233400
इमरजेंसी नंबर- 011-23239249
एम्स ट्रॉमा सेंटर- 011-26594405

लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जानकारी दी गई है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है.

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मेट्रो सर्विस पर अपडेट देते हुए पोस्ट किया, ‘लाल किला मेट्रो स्टेशन सुरक्षा कारणों से बंद है. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं.’
इस घटना को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘मैं दिल्ली में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’
इस धमाके में मारे लोगों के प्रति पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘आज शाम दिल्ली में हुए धमाके में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी इस धमाके में प्रभावित हुए लोगों की मदद कर रहे हैं.’

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि सोमवार शाम क़रीब 7 बजे लाल क़िले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक आई-20 गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है.

अमित शाह ने घटना स्थल और एलएनजेपी अस्पताल का भी दौरा किया.

इस घमाके को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है.

उन्होंने आगे कहा, ‘इस दु:ख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.’
इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से इस विस्फोट की शीघ्र और गहन जांच सुनिश्चित करने की अपील की. साथ ही इस चूक और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की बात भी कही.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘नई दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं सभी घायलों के लिए शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’
सुरक्षा कड़ी

इस बीच दिल्ली में सरकारी इमारतों, एयरपोर्ट और अन्य कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही एनसीआर के इलाकों समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश को भी अलर्ट पर रखा गया है.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक गाड़ी में हुए धमाके के बाद, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई एयरपोर्ट सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीआईएसएफ की सुरक्षा में जो प्रतिष्ठान हैं उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है.

सीआईएसए़फ ने कहा है कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

धमाके को लेकर दुनिया के कई देशों से प्रतिक्रिया आई

इस बीच, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद दुनिया के कई देशों से प्रतिक्रिया आई है.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए उपाय के तौर पर दिल्ली में लाल किला और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों में ना जाने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है.

इसके अलावा, अपडेट के लिए लोकल मीडिया पर नज़र रखने, अपने आस-पास के माहौल के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.

वहीं, भारत में ईरान के दूतावास ने दिल्ली में हुए कार धमाके की घटना में कई आम लोगों की मौत और घायलों के प्रति गहरा दुःख जताते हुए धमाके में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत की सरकार और जनता के प्रति ईरान अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. दूतावास पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.’

बांग्लादेश ने भी दिल्ली में एक कार धमाके में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमीदुल्लाह ने एक्स पर लिखा, ‘मैं और बांग्लादेश उच्चायोग के सहयोगी दिल्ली के लाल क़िले में हुए कार विस्फोट में भारतीयों की मौत और कई अन्य घायलों को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं, जिनमें उनके परिवार भी शामिल हैं. इस कठिन समय में बांग्लादेश भारत के साथ खड़ा है.’
भारत में फ़्रांस के राजदूत थिएरी माथू ने भी एक सोशल मीडिया में कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं.

उन्होंने कहा, ‘फ्रांसीसी जनता और सरकार की ओर से मैं लाल किला विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं, और हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

गौरतलब है कि सोमवार को शाम लगभग 6:52 बजे, राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था. ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पास खड़ी कई कारें और ऑटो रिक्शा आग की लपटों में झुलस गए.